Monday, December 21, 2009

'आदत बुरी सुधार लो बस हो गया भजन'

शेरघाटी जेल से

भैया जेल में छुट्टी-उटटी कहाँ!लेकिन इस इतवार को जेल में कैदियों ने कुछ इस तरह दिन बिताया! यानी आदतें सुधारने का प्रण लिया.अवसर था - एक कुण्डीय गायत्री महायज्ञ । सभा में उपस्थित लोगों से मन से बुराई को त्याग करने का संकल्प लेने का आह्वान किया गया। यज्ञ का हवन ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से जेल के अंदर कुंड बनाकर कैदियों ने भी किया। 'आदत बुरी सुधार लो बस हो गया भजन' जैसे उपदेशात्मक गान के द्वारागायत्री परिवार के सदस्य राजूलहरी (संगीतज्ञ) ने बुराई छोड़ने का संदेश दिया। इस मौके पर जेलर उदय नारायण सिंह, तुलसी प्रसाद अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, प्रतिमा देवी आदि उपस्थित थे। आयोजन में कक्षपाल अर्जुन पासवान , रामू प्रसाद गुप्ता, संजय प्रसाद, बलराम ठाकुर, राजकुमार पाठक आदि ने मुख्य भूमिका निभायी।

No comments: