Tuesday, February 16, 2010

ख़बरों में जिला बनाओ आन्दोलन

हमें भी ज़िद है कि आशियाँ बनायेंगे!! कहीं सूबा बनाओ तो कहीं जिला बनाओ! गर विकास का समान वितरण हो तो मुझे लगता है कि ऐसी आवाज़ कहीं से न उठे.ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गाँव के!! अपुन के शेरघाटी से खबर यही है..बहुत दिनों से भाई इमरान की शिकायत थी कि उन्हों ने ढेरों चीज़ें यानी अखब़ार की कतरनें भेज रखी हैं और मैं उन्हें पोस्ट नहीं कर रहा हूँ.दरअसल जिला बनाओ उनकी ही ज़िद है जिसे हज़ारों ने स्वर दिया है..परिदृश्य फ़िलहाल क्या है देखिये ..अखबारों के बहाने..शहरोज़













2 comments:

Unknown said...

nitìsh uncle if u can't make sherghati a district then why u promised about that. if u can't coplete ur promise then what's the difference btween lalu yadav and u? a straight forward question to u...↲We are with Imran bhai.. Md yaqoob Ashrafi, shumali mohalla. ↲(member of sherghati jila banao samiti)

Unknown said...

मैं स्वयं भी संघर्ष समिति का founder member रहा हूँ
। इसी दौरान लगभग 13 वर्ष के पत्रकारिता कार्यकाल में दर्जनों बार शेरघाटी अनुमंडल को ज़िला बनाने संबंधित खबरें प्रकाशित कीं,विभिन्न आंदोलनों में शामिल रहा एवं कई मंत्रियों से भी बातें की,परन्तु कोरा आश्वासन के सिवा आजतक कुछ नहीं मिला ।अब तो हमारे बच्चे भी माँ-बाप बन गए हैं , लेकिन इंतज़ार की घड़ियाँ समाप्त नही हुई हैं ।